भावना ने बताया कि हिरासत के दौरान उनसे दरवाजा खोलकर वाॅशरूम जाने को कहा गया। उनकी जाति को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने बताया, “पुलिस ने बोला रात के एक बजे आपका मेडिकल होगा। आपको मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना है। मुझे कानून का इतना दांवपेंच नहीं पता था। मेरी तबीयत खराब हो रही थी। घबराहट हो रही थी। जो उन्होंने दिया मैंने खाया। ड्राइवर और कैमरापर्सन ने भी थोड़ा सा खाया। मैं बहुत पानी पी रही थी, क्योंकि मैं नर्वस महसूस कर रहा था। जब मैं वॉशरूम गई तो मेरे साथ 2-3 महिला कॉन्स्टेबल भी थीं। पुलिस स्टेशन में बिजली या पानी नहीं था।”
#SheeshMahalKaBadla: 'मेरी सेहत बिगड़ रही थी, वो मुझे वॉशरूम लेकर गए और कहा गया कि आप वॉशरूम का दरवाजा बंद नहीं कर सकती'- रिपोर्टर भावना किशोर@navikakumar @SushantBSinha @BhawanaKishore#NewsKiPathshala #OperationSheeshMahal #SachJeetaSirJiHare pic.twitter.com/vUJQFHcXx6
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 9, 2023
इसके बाद अपनी प्रताड़ना के बारे में बताते हुए भावना रोने लगीं। उन्होंने बताया, “मुझे वाॅशरूम दरवाजा खोलकर जाने को कहा गया। मैंने दरवाजा खोलकर वाॅशरूम किया। मुझे नहीं आई शर्म, क्योंकि उस वक्त मैं इतने प्रेशर में थी…”
पुलिस अफसर ने कहा- बहुत प्रेशर है
#SheeshMahalKaBadla: 'वो मुझसे माफी मांग रहे थे , कह रहे थे कि ऊपर से बहुत प्रेशर है, प्लीज कोऑपरेट करिए...' @BhawanaKishore से सुनिए पंजाब पुलिस के एक अफसर ने क्या कहा@navikakumar @SushantBSinha #NewsKiPathshala #OperationSheeshMahal #SachJeetaSirJiHare pic.twitter.com/GfZs7Tu1so
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 9, 2023
#SheeshMahalKaBadla: 'अचानक से एक अफसर ने मुझसे पूछा कि तुम्हारी जाति क्या है.. भावना किशोर से जानिए कैसे पंजाब पुलिस ने की थी #SCSTAct में फंसाने की तैयारी@navikakumar @SushantBSinha @BhawanaKishore#NewsKiPathshala #OperationSheeshMahal #SachJeetaSirJiHare pic.twitter.com/5gVBLF8Lf8
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 9, 2023