Showing posts with label #Naveen Jaihind. Show all posts
Showing posts with label #Naveen Jaihind. Show all posts

Criminal प्रवित्ति के केजरीवाल से स्वाति मालीवाल की जान को खतरा… CM के घर महिला की पिटाई साजिश के तहत हुई : सुनीता केजरीवाल चुप क्यों? क्या वह महिला का अपमान सही मानती है? पूर्व पति नवीन जयहिंद का दावा, AAP सांसद संजय सिंह को कहा- बंद करो एक्टिंग


स्वाति मालीवाल पर हुए हमले को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने जो प्रतिक्रिया दी है उसे स्वाति के पू्र्व पति नवीन जिंदर ने एक्टिंग करार दिया है। संजय ने कहा
 कि मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है, आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है। विभव कुमार को विजिलेंस डिपार्टमेंट ने हटा दिया था, उससे शराब घोटाले में भी ED पूछताछ कर चुकी है। 2007 में उस पर सरकारी कर्मचारी से मारपीट का भी आरोप लगा था। 
यह कहना कि मुख्यमंत्री कार्यवाही करेंगे, मामले पर खाक डालने का ड्रामा है। कार्यवाही का मतलब है केजरीवाल द्वारा कानून के हाथों में अपनी गर्दन देना। घसीट-घसीट कर मारने में एक ही आदमी का हाथ नहीं हो सकता।
केजरीवाल को criminal offender कहने वाली सुप्रीम कोर्ट पीठ और मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ को केजरीवाल के crimes जानने के लिए निम्न वीडियो देखनी चाहिए।  

  
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केजरीवाल के जाने के बाद मालीवाल निष्क्रिय थीं और अमेरिका चली गई थीं, इसीलिए उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया और ये घटना हुई। उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया है कि स्वाति पर जो हमला हुआ उसके बारे में संजय सिंह को जानकारी दी थी। उन्होंने ये भी दावा किया कि स्वाति की जान को खतरा है।

संजय की बात कितनी हास्यप्रद है कि मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है, जबकि उसी के इशारे पर कांड हुआ है, वरना किसी के घर पर कोई बाहरी ऐसा कर नहीं सकता, संजय को मालूम होना चाहिए। 

अपने हैंडल पर उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, “क्यों एक्टिंग कर रहा सांसद संजय सिंह, तुम्हें पता है ना सारी घटना का, तुम्हें पता था पहले ही क्या होना है। हमला साज़िश से हुआ है। स्वाति की जान को ख़तरा है, तुम्हें पता है ना। अब तुम उसको डरा धमका के चुप करा रहे हो तुम्हें पता है। आत्मा बची हुई है या वो भी बेच खाइ शर्म करो सांसद।”

नवीन जयहिंद वीडियो में जहाँ सांसद संजय सिंह को एक्टिंग बंद करने को कहते हैं। वहीं स्वाति मालीवाल से कहते हैं कि उन्हें अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने लाखों महिलाओं की आवाज उठाई है। अब उन्हें खुद के लिए भी आवाज उठानी चाहिए।

नवीन जयहिंद की यह वीडियो संजय सिंह की उस प्रतिक्रिया पर आई है जहाँ उन्होंने कहा था कि स्वाति के साथ हुई घटना पर AAP उनके साथ है और आरोपित पर कार्रवाई होगी। उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय घटना बताते हुए कहा कि सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल मिलने के लिए पहुँची थीं और ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थीं, इस बीच विभव कुमार वहाँ पर पहुँचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ बहुत बदतमीजी की, अभद्रता की।

अवलोकन करें:-

कल अपने पिता को यौन शोषण के आरोप से अपमानित करने वाली स्वाति का ही उसके आका ने शोषण कर दिया; चुनाव

संजय सिंह ने वीडियो में बताया कि इसके बाद स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर फोन कॉल कर के पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। संजय सिंह का ये भी कहना है कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल को देश-समाज के लिए बड़ा कार्य करने वाली महिला बताते हुए कहा कि वो पार्टी की वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, हम सब उनके साथ हैं।