Showing posts with label jafrabad. Show all posts
Showing posts with label jafrabad. Show all posts

‘दी प्रिंट’ की पत्रकार का दावा : जाफराबाद में गोली चलाने वाले का नाम है शाहरुख

शाहरुख़
मौजपुर में गोलीबारी करने वाला निकला शाहरुख़
दिल्ली करीब ढाई महीने से शाहीन बाग़ में चल रहे नागरिकता कानून विरोध (CAA) के विरोध ने सोमवार को नई शक्ल ले ली। रविवार शाम से ही शुरू हुए हिंसा और दंगों ने सोमवार सुबह व्यापक दंगों और पत्थरबाजी का रूप ले लिया। दंगाइयों ने पेट्रोल पम्प से लेकर ऑटो, रिक्शा तक को आग के हवाले कर दिया।
इसी बीच एक युवक ने आठ राउंड गोलियाँ भी चलाई, जिसकी पहचान किसी शाहरुख नाम के व्यक्ति के रूप में बताई जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार जाँच कर रही है। ट्विटर पर ‘दी प्रिंट’ की सीनियर एसोसिएट एडिटर BhardwajAnanya (अनन्या भारद्वाज) ने बन्दूक पकड़े हुए इस युवक की पहचान शाहरुख के रूप में बताई है। हालाँकि, इसके बाद एक अन्य ट्वीट में दी प्रिंट की एडिटर ने कहा कि इस पर अभी किसी भी तरह घोषणा नहीं की गई है।
ट्विटर पर जारी एक वीडियो में इस युवक को दिल्ली पुलिस की ओर गोलियाँ चलाते हुए आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है। सोमवार को मौजपुर-जाफराबाद सड़क पर एक युवक ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए हैं। इस युवक ने करीब 8 राउंड फायर किए। इस दौरान एक पुलिसवाले ने फायरिंग कर रहे युवक को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं रूका और फायर करते रहा।

इस बीच सोशल मीडिया पर पत्थरबाजी कर रहे और गोलियाँ चलाने वाले प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘नारंगी रंग’ की टोकरियाँ इस्तेमाल करने के कारण इस हिंसा को भगवा रंग से जोड़ने की भी कोशिशें की गईं। लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने गोली चलाने वाले इस युवक के CAA और NRC विरोध प्रदर्शन में भी नजर आने की बात कही है। हालाँकि, ऑपइंडिया इस बात की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है।
दिल्ली में हुई इस हिंसा और पत्थरबाजी के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। वह एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे। इसके अलावा शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हो गए। उन्हें पटपड़गंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।