भारतीय सेना पर आरोप लगाने वाली और टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य शेहला रशीद के अब्बू ने उनकी पोल खोल दी है। शेहला रशीद के खिलाफ उनके पिता अब्दुल शोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। अब्दुल शोरा का कहना है कि बेटी शेहला उन्हें जान से मारने की धमकी दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘शेहला कुख्यात गतिविधियों में शामिल है।’
ऐसे में चर्चा यह भी है कि इतने समय बाद एक बाप अपनी ही बेटी के विरुद्ध पुलिस को सूचित कर रहा है? क्या शेहला के बाप को बेटी पर जाँच एजेंसीज के हाथ पहुँचने की खबर लग गयी थी, जिससे घबरा कर बाप अपना दामन बचाकर अपनी बेटी शेहला पर सारा दोष डाल अपने आपको बचा रहा है? देश की इतनी चिंता थी, तो जब घर में चांदी के सिक्कों की बारिश हो रही थी, तब क्यों नहीं बेटी से पूछा और पुलिस को सूचना दी?चलो देर आए, दुरुस्त आए।
जो अपने बाप की ना हो सकी, वो देश की क्या होती। https://t.co/vMHg9N3LG6
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) November 30, 2020
#Breaking In a letter written to DGP, J&K, Abdul Rashid Shora claimed that Shehla took 3 Crores in cash to join Kashmir centric politics from 'notorious people'.
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) November 30, 2020
he demands 'mysterious financial dealing with' Feroz Peerzada, Zahoor Watali (arrested by NIA) & Rasheed Engineer. https://t.co/ZglyE0LSiX
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को दी अपनी शिकायत में उन्होंने शेहला की कुख्यात गतिविधियों को उजागर किया है। साथ ही शेहला की बैंक अकाउंट की जांच की मांग की है।
अब इस पर प्रश्न उठने लाजमी हैं, देखो इन प्रश्नों का जवाब देने कौन आगे आता है:-#Exclusive Here is the copy of the letter written to DGP, J&K.
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) November 30, 2020
Shehla Rashid's Father Abdul Rashid Shora exposes her "notorious activities". Asks for investigate her bank accounts. https://t.co/kL988xu2Zl pic.twitter.com/Te940y4sGX
Pakistani Journalist exposes #ShehlaRashid,
— मुकुल यादव (यदुवंशी)🇮🇳 (@Yadavji_) November 30, 2020
Hypocrisy of #ShahFaisal & #Kashmiris and, the reality of life in #POK pic.twitter.com/8A526EK0uA
Shehla Rashid father is speaking truth because pic.twitter.com/Uwv2Pudjp0
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 30, 2020
ना भारत माँ की सगी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 30, 2020
ना अपने बाप की सगी #Shehla
JNU छात्र संघ की नेता शहला रशीद के पिता का सनसनीख़ेज़ आरोप: शहला आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है, उसे आतंकी संगठनों से पैसा मिलता है।मुझे मेरी बेटी से जान का ख़तरा है। pic.twitter.com/ErorC3i3g3
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) November 30, 2020
जो अपने बाप के नहीं वो देश के क्या होंगे ?#ShehlaRashid
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) November 30, 2020
जब अपने पर आती है तो पुलिस याद आ ही जाती है।
— Sanatani Dogra (@nrc_ucc) November 30, 2020
पहले कहा थे?
शेहला राशिद क्या अब अपने बाप को भी भक्त, संघी... भाजपा का एजेंट कह देगी 🤔🙄
— दलीप पंचोली🇮🇳 (@DalipPancholi) November 30, 2020
JNU defamed Sheila Rashid exposed by her own father now. Shehla Rashid's Father Abdul Rashid Shora exposes her notorious activities, says anti-national activities going in my house. https://t.co/mynfSnnMhQ
— prafulla ketkar 🇮🇳 (@prafullaketkar) November 30, 2020
3 crore!!!! Iska rate to bohot high hai.
— Kafir (@Cafirr) November 30, 2020
शिकायत पत्र में अब्दुल रशीद शोरा ने दावा किया कि शेहला ने कश्मीर की राजनीति में शामिल होने के लिए कुख्यात लोगों से तीन करोड़ रुपये लिए हैं। उन्होंने मांग की है कि फिरोज पीरजादा, जहूर वटाली (एनआईए द्वारा गिरफ्तार) और रशीद इंजीनियर के बीच वित्तीय डील की जांच की जाए।@Shehla_Rashid paise k liye apne zameer ko bech dia . Paise k liye kuch bhi kar sakti hai ye. You are a traitor and your place is in Pakistan only.
— Rahul Shrivastava (@RahulisWatching) November 30, 2020
जाहिर है कि पिछले दिनों शेहला रशीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशद्रोह के साथ कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। शेहला रशीद पर जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाए जाने के बाद मौजूदा हालात को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप था। शेहला ने भारतीय सेना पर कश्मीर के लोगों को प्रताड़ित करने और दहशत फैलाने जैसे कई आरोप लगाए थे।