Showing posts with label two-third majority. Show all posts
Showing posts with label two-third majority. Show all posts

श्रीलंका में राष्ट्रपति दिसानायके के गठबंधन को आम चुनावों में दो-तिहाई बहुमत, तमिल बहुल क्षेत्र में भारी जन समर्थन


श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की अगुवाई वाले गठबंधन NPP ने आम चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है। दिसानायके के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 225 सीटों में से 159 सीटें हासिल की हैं। इस गठबंधन को 60% से अधिक वोट हासिल हुए हैं।

दिसानायके ने यह चुनाव सितम्बर में राष्ट्रपति बनने के बाद करवाए थे। इससे पहले उनके गठबंधन के पास संसद में मात्र 3 सीटें थी। उन्होंने संसद भंग कर दी थी और अब उन्हें यहाँ भी दो तिहाई बहुमत हासिल हुआ है। दिसानायके को वामपंथी विचारों वाला माना जाता है।

दिसानायके के गठबंधन को श्रीलंका के उत्तरी तमिल बहुत इलाके में भी अच्छा समर्थन मिला है। दिसानायके की पार्टी को बड़ी जीत हासिल होने के बाद श्रीलंका में भारतीय हाई कमिश्नर संतोष झा ने उनसे मुलाक़ात की है और उन्हें बधाई दी है। भारत ने इस चुनाव नतीजे का स्वागत किया है।