तेलंगाना में सरकारी कर्मियों पर हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं अभी हाल ही में वनरक्षक महिला की ऑन ड्यूटी सरेआम निर्दयता से पिटाई की गई थी। वहीं इस घटना के बाद फिर एक घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि जुलाई 1की रात भी दो वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला किया गया, इन कर्मचारियों ने भद्राद्री कोथागुडेम जिले के एक गांव में कुछ लोगों को ट्रैक्टर से जुताई करने से रोक दिया था इसके बाद लोगों ने कर्मचारियों की बुरी तरीके से पिटाई की, मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि यहां वन क्षेत्र में वन सुरक्षा कर्मी गश्ती कर रहे थे, ग्रामीणों द्वारा वन भूमि के अतिक्रमण की रिपोर्ट मिलने के बाद, वन सुरक्षा कर्मी ट्रैक्टरों के साथ वन भूमि की जुताई रोकने के लिए गए थे तो वहां उनकी पिटाई की गई।
इससे पहले कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के सिरपुर कागजनगर ब्लॉक में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण अभियान के दौरान पुलिस टीम और वन रक्षकों पर कथित रूप से लाठी-डंडो से हमला किया था। हमले के दौरान वनरक्षक महिला को काफी चोटें आईं थीं उन्होंने आरोप लगाया है कि इस हमले का नेतृत्व स्थानीय टीआरएस विधायक कोनेरू कोनप्पा के भाई ने किया था।
आरोपी कृष्णा खुद जिला परिषद का चेयरपर्सन है। पुलिस ने टीआरएस नेता कृष्णा सहित 16 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 332, 307, 147, 148, 149, 427 और 507 के तहत मामला दर्ज किया है।यह घटना उस दौरान हुई जब वन अधिकारियों की एक टीम ने जमीन पर पौधे लगाने के कोशिश की, जिस पर टीआरएस नेता ने कथित तौर पर अतिक्रमण किया हुआ था। घायल अनीता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
रणदीप हुड्डा ने भी इस मामले पर पीएम से की थी गुहार
इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले में पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई थी। रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'राज्य के किसी यूनिफॉर्म ऑफिसर पर अटैक करना उस राज्य पर खुद एक हमला है। एक लेडी फॉरेस्ट ऑफिसर पर कागजनगर(तेलंगाना) में बुरी तरह से हमला कर दिया गया। स्थानीय विधायक कोनेरू कृष्ण के भाई और पुलिस की मौजूदगी में गुंडों द्वारा सरसाला गांव में लेडी फॉरेस्ट ऑफिसर पर ये हमला हुआ। फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर कागजनगर में पिछले 3 महीनों से अवैध खेती को रोक रही थी। महिला पर हमला तब हुआ जब वो अपने कर्तव्यों का पालन कर रही थी और सरकारी ट्रैक्टर को बचाने की कोशिश कर रही थी। तभी उसपर लाठियां से हमला हुआ।'
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला वन अधिकारी से मारपीट मामले में तेलंगाना के डीजीपी को पत्र लिखा था और इस संबंध में की गई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इस घटना के बाद टीआरएस नेता समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि यहां वन क्षेत्र में वन सुरक्षा कर्मी गश्ती कर रहे थे, ग्रामीणों द्वारा वन भूमि के अतिक्रमण की रिपोर्ट मिलने के बाद, वन सुरक्षा कर्मी ट्रैक्टरों के साथ वन भूमि की जुताई रोकने के लिए गए थे तो वहां उनकी पिटाई की गई।
Telangana: Two forest officials were attacked last night when they stopped some people from ploughing forest land with a tractor, in Mandalapalli of Bhadradri Kothagudem district. The two officers have lodged a complaint with police.
आरोपी कृष्णा खुद जिला परिषद का चेयरपर्सन है। पुलिस ने टीआरएस नेता कृष्णा सहित 16 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 332, 307, 147, 148, 149, 427 और 507 के तहत मामला दर्ज किया है।यह घटना उस दौरान हुई जब वन अधिकारियों की एक टीम ने जमीन पर पौधे लगाने के कोशिश की, जिस पर टीआरएस नेता ने कथित तौर पर अतिक्रमण किया हुआ था। घायल अनीता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
Telangana: Forest Officer C Anitha has been discharged from KIMS Hospital in Hyderabad, where she was receiving treatment after being attacked allegedly by TRS workers in Sirpur Kagaznagar block of Komaram Bheem Asifabad dist, during a tree plantation drive on 29 June. (file pic)
इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले में पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई थी। रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'राज्य के किसी यूनिफॉर्म ऑफिसर पर अटैक करना उस राज्य पर खुद एक हमला है। एक लेडी फॉरेस्ट ऑफिसर पर कागजनगर(तेलंगाना) में बुरी तरह से हमला कर दिया गया। स्थानीय विधायक कोनेरू कृष्ण के भाई और पुलिस की मौजूदगी में गुंडों द्वारा सरसाला गांव में लेडी फॉरेस्ट ऑफिसर पर ये हमला हुआ। फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर कागजनगर में पिछले 3 महीनों से अवैध खेती को रोक रही थी। महिला पर हमला तब हुआ जब वो अपने कर्तव्यों का पालन कर रही थी और सरकारी ट्रैक्टर को बचाने की कोशिश कर रही थी। तभी उसपर लाठियां से हमला हुआ।'
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला वन अधिकारी से मारपीट मामले में तेलंगाना के डीजीपी को पत्र लिखा था और इस संबंध में की गई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इस घटना के बाद टीआरएस नेता समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment