कांग्रेस के दलित विधायक के भतीजे का सर कलम करने वाले को ₹51 लाख का इनाम :पूर्व सपा नेता शाहजेब रिजवी

Former SP leader Shahzeb Rizvi
जिस समाज की खातिर समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने निहत्ते रामभक्तों पर गोली चलवाकर खून की होली खेली थी, उसी पार्टी मुस्लिम हितों को सर्वोपरि मानने वाले शाहज़ेब रिज़वी ने बेंगलुरु की आग को भड़का रहा है, फिर कहते हैं अपने आपको समाजसेवी। ऐसे दो टके के नेता जनता हितैषी का चोला ओढ़ सरकार और जनता को मुर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। रिज़वी ने भले ही पार्टी छोड़ दी हो, लेकिन उसको मालूम है कि जो मै कहने जा रहा हूँ, अगर सरकार कोई कार्यवाही करती है तो अखिलेश और मुलायम सिंह जरूर मेरे बचाव में आएंगे। इन्ही जैसे फिरकापरस्त लोगों की वजह से बेगुनाह मुसलमान बदनाम हो रहा है। 
उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकारों को सबसे पहले इस शांतिप्रिय, गरीब, मजलूम और नासमझ को किसी भी रूप में मिलने वाली सरकारी सहायता को बंद कर इसके और इसके परिवार के बैंक खातों की जाँच करे। भड़काऊ पोस्ट डालकर फरार रिज़वी जब भी पकड़ में आये, इसे संरक्षण देने वालों को गुनहगार को पनाह देने के जुल्म में गिरफ्तार किया जाए। साथ में यह भी कानून बनाकर संसद में पारित करवाएं कि "जब किसी को मोहम्मद के खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, तो हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र व्यंग अथवा टिप्पणी करने वाले को भी एक निश्चित अवधि की कारावास और नकद जुर्माना देना होगा।"     
मुस्लिम नेता शाहजेब रिजवी (Shahzeb Rizvi) ने गुरुवार (13 अगस्त, 2020) को एक विवादित वीडियो पोस्ट करते हुए बेंगलुरु में कांग्रेस के दलित विधायक के भतीजे नवीन का सिर काटने पर 51 लाख रुपया का इनाम रखा है। नवीन ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ़ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहजेब रिजवी ने अपने विवादित वीडियो में कहा, “फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उसनें हुजूर के शान में जो गुस्ताखी की है, मैं उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ, रिजवी ने ऐलान किया की इस युवक जो सर कलम करके लाएगा उसे मैं 51 लाख का नगद ईनाम दूँगा। रिजवी ने मुस्लिमों से अपील की है कि सब मिलकर 51 लाख रुपए जमा करो।”


हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक शाहजेब रिजवी उत्तरप्रदेश के मेरठ में फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाँव के रहने वाला हैं। वह पहले समाजवादी पार्टी का अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव रह चुका है। लेकिन इस वक्त वह सपा में सक्रिय नहीं हैं। पिछली बार जिला पंचायत के चुनाव में वह हार गया था।
फिलहाल मेरठ पुलिस रिजवी की धरपकड़ में जुट गई है। इस विवादित वीडियो को एसएसपी अजय साहनी ने संज्ञान में लेते हुए थाना अधिकारियों को जाँच के आदेश दिए है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन के फेसबुक पोस्ट को लेकर सारा विवाद शुरू हुआ था। उस पर पैगम्बर मुहम्मद को लेकर विवादित पोस्ट डालने का आरोप है।
बेंगलुरु दंगों में शामिल अब तक हिंसा करने वालों में से 150 को गिरफ्तार किया गया है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना में 3 लोग मारे गए और 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके साथ ही दंगाइयों ने 250 के करीब गाड़ियों को आग लगा दी और करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुँचया है।
अवलोकन करें:-
About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
सोशल मीडिया पर अभी तक भी नवीन को लेकर मुस्लिम समुदाय के युवकों में गुस्सा देखा जा रहा है और उसे जान से मारने की बाते.....
मुस्लिम भीड़ ने न सिर्फ कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर पर तोड़फोड़ की थी बल्कि बाहर खड़ी गाड़ियों को भी जला डाला था। विधायक आवास में तोड़फोड़ का नज़ारा अभी भी देखा जा सकता है। दंगाइयों ने मजहबी नारे लगाते हुए पत्थरबाजी और आगजनी की। जिसके बाद कर्नाटक के गृहमंत्री बोम्मई ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा था कि सार्वजनिक संपत्ति और वाहनों को नुकसान की भरपाई क्षति पहुँचाने वाले दंगाइयों को करना होगा।

No comments: