हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र मीम बनाने वाला एंजियो फर्नांडिस हुआ गिरफ्तार,

एंजियो फर्नांडिस
अयोध्या में अगस्त 5 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास करने के बाद से राममंदिर विरोधियों द्वारा विवादित बयानबाज़ी होने पर स्मरण हो रही थी रामलीला मंचन। जिस तरह ऋषि विश्वामित्र द्वारा राम-लक्ष्मण को राक्षसों से रक्षा के लिए ले जाने से लंका विजयी करने तक अनेकों राक्षसों से युद्ध करना पड़ा था और उस युद्ध में एक से बढ़कर एक राक्षस निकल कर आ रहे थे, लेकिन राम विचलित नहीं हुए बल्कि वध पर वध कर आगे बढ़ते गए, ठीक उसी भांति हिन्दू विरोध करने वाले साम्प्रदायिक भी अपने बिलों से बाहर आ रहे हैं। 
हिन्दुओं पर और उनके देवी-देवतों पर अभद्र टिप्पणी करने पर कोई गंगा-जमुनी तहजीब का राग अलापने वाला, #intolerance, #not in my name, #mob lynching, #freedom of expression आदि कोई गैंगस्टर नहीं बोल रहा। ये सेकुलरिज्म के नाम पर जनता से छलकपट करने वाला कोई नेता भी नहीं बोल रहा, मानों वो हिन्दू नहीं। अपनी कुर्सी की खातिर जो पार्टी एवं नेता अपने देवी-देवताओं का अपमान चुपचाप सहे, क्या वह पार्टी हिन्दू वोट के हक़दार हैं? और मुफ्त की रेवड़ियां खाने के चक्कर में जो हिन्दू इन्हे वोट दे, वह वर्तमान समय में किसी जयचन्द से कम नहीं। क्यों नहीं इनकी चिकनी चुपड़ी बातों में आने की बजाए इनका सामाजिक बहिष्कार किया जाए।       
सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करके समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गोवा की वास्को पुलिस ने 20 साल के एंजियो फर्नांडिस को गिरफ्तार किया है।
वास्को के पुलिस अधिकारी नीलेश राणे ने शिकायतों का हवाला देते हुए बताया कि फर्नांडीस ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम और हिंदू देवाताओं की विभिन्न अपमानजनक तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिससे कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची थी।
उन्होंने बताया कि वह इस मामले में आगे की जाँच कर रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं एंजियों के साथ इन सबमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल तो नहीं था।



यह गिरफ्तारी दो दिन पहले हुई थी और शिकायतकर्ताओं ने माँग उठाई थी कि एंजियो के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत न कर सके। इससे पहले गोवा के हिंदवी स्वराज संगठन के अध्यक्ष ने इस फर्नांडीस के खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी। फिर मुस्लिम लोगों ने भी एंजियों के खिलाफ़ केस दर्ज करवाया था।
जानकारी के मुताबिक, एंजियो फर्नांडिस फेसबुक पर अपने असली नाम के साथ और इंस्टाग्राम पर zb.dark आईडी से अकॉउंट संचालित कर रहा था। इन्हीं प्लेटफॉर्म पर वह देवी-देवताओं का अपमान करते हुए तस्वीरें पोस्ट करता था। नीचे वाली तस्वीर में हम देख सकते हैं उसने मुख्यत: हिंदुओं के भगवानों का मजाक बनाया।
फर्नांडिस द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं। यूजर्स उसकी हरकत पर ध्यान आकर्षित करवाने के लिए इन्हें आगे बढ़ा रहे हैं। इन्ही में से एक तस्वीर में हम देख सकते हैं कि भगवान गणेश से गज-मुख से जुड़ी कहानी की तुलना ISIS की बर्बरता से करता है।
इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उस फोटो पर तंज कसता है जिसमें माता लक्ष्मी भगवान के चरणों के पास बैठी नजर आती हैं। एक अन्य फोटो में वह हिंदुओं की देवी का चित्रण ‘Fucking virus’ लिख कर करता है और उस तस्वीर में दर्शाता है कि वह कोरोना के कारण अपने कई हाथों को धुल रही हैं।
अवलोकन करें:-
About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
भगवान् राम और सीता को गाली देने वाली हीर खान अल्लाह के सिवा किसी से न डरने का दावा करने वाली, पुलिस और होम गार्ड से ही...
इसी प्रकार साई बाबा की तस्वीर पर भी, “fu*k it SHY BABA” लिखता है और ‘गणपति बप्पा’ की तस्वीर के नीचे एक लड़की की अर्धनग्न तस्वीर लगाता है, साथ ही ‘गणपति मोरया’ की जगह मीम के नाम पर अभद्रता पेश करता है।

No comments: