जब कोई आंदोलन जनहित की बजाए केवल विरोध पर आधारित होकर लम्बे समय तक चलता है, उसमें बलात्कार जैसी घटनाओं पर हैरान नहीं होना चाहिए। जिन धरनों में हर तरह की सुख-सुविधाओं का प्रबंध हो, वहां इस तरह की घटनाओं का होना स्वाभाविक ही है। हाँ, जब तक पर्दा पड़ा रहे, लेकिन इन स्थानों पर हुई ऐसी घिनौनी हरकतें कभी नहीं परदे में रह ही नहीं सकती। शाहीन बाग में क्या हुआ, लेकिन वहां की घटनाएं हिन्दू विरोधी दंगों में दब गयी। ऐसे में प्रश्न होता है कि इन आंदोलनों को समर्थन देने वाली सियासती पार्टियां क्यों खामोश हैं? क्यों नहीं अपराधियों को दण्डित करने की आवाज़ उठाई जाती?
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर स्थित ‘किसानों’ के प्रदर्शन स्थल पर बंगाल से आई युवती की कोरोना से मृत्यु के बाद मामले में नया मोड़ आया है। युवती के पिता का कहना है कि उन्हें उनकी बेटी ने खुद फोन पर कहा था कि उसका शारीरिक शोषण किया गया था। इस मामले ने अब नया मोड़ लिया है। खबर आ रही है कि युवती के साथ रेप सहित अन्य धाराओं में 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन 6 लोगों में 2 किसान नेता, 2 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और किसान आंदोलन से जुड़ी 2 महिला वॉलंटियर शामिल हैं।
गैंगरेप के इस मामले के आरोपितों में से दो आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हैं। इतना ही नहीं, दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में दावा किया गया है योगेंद्र यादव को किसानों के टेंट में हुई इस घटना के बारे में पता था।
पिता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 120बी, 342, 354,365, 376D और 506 के तहत 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इनमें किसान नेता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि घटना की जानकारी योगेंद्र यादव तक को थी। लेकिन उन्होंने पीड़िता की मृत्यु के बाद भी इसे पुलिस से साझा नहीं किया।
The Aam Aadmi Party workers have also been caught in the fake farmer agitation being run by the Indus Border Left.
This is a proof that the AAP party is supporting the fake farmers movement.#किसान_नहीं_बलात्कारी#बलात्कारी_आंदोलनजीवी सिंधु बॉर्डर #AmitabhBachchan pic.twitter.com/zrQVnYhigi
Jhajjar | An activist from West Bengal, who came to participate in farmers' protest at Delhi-Haryana Tikri border was allegedly raped
— ANI (@ANI) May 10, 2021
“As per her father,she was raped. The victim was hospitalised for COVID &succumbed to it on Apr30. Case registered, probe on,”said Police (9.05) pic.twitter.com/IeSsnGWuP6
Hope people & poor farmers atleast now understand that the ongoing #FarmersProtest at Tikri & other Delhi borders are just a facade, where every anti-social activities are carried out wearing the mask of a farmer.
— Raju (@nbrengaraju) May 10, 2021
#किसान_नहीं_बलात्कारी हैं। pic.twitter.com/u0thsObPDg
— Rameshwar Arya 🇮🇳 🕉️ (@iRameshwarArya) May 10, 2021
#Bengaligirlraped_singhuborder
— Santosh Gadekar (@Rajbarsi) May 10, 2021
Farmers bro leader's thori the protest me activists farmers ke saath thi they have done that
— Aditya #SSR #SSRian💥💥💥💥 (@Aditya___9202) May 10, 2021
30 अप्रैल को झज्जर के अस्पताल में युवती की मृत्यु के बाद उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस मामले में जाँच कर रही है। बहादुरगढ़ थाने के पुलिस अधिकारी विजय कुमार का कहना है,”युवती की मृत्यु कोरोना से हुई। उसका उपचार कोरोना मरीजों की तरह किया गया। हमने दस्तावेजों के लिए अप्लाई किया है। जैसे ही कुछ डॉक्यूमेंट हमें मिलते हैं हम तभी पुष्टि कर पाएँगे कि ये मौत कोरोना संबंधी थी।”
पीड़िता के पिता की शिकायत
पीड़िता के पिता की शिकायत
दैनिक भास्कर के रोहतक संस्करण में 10 मई 2021 को प्रकाशित संबंधित खबर
मृतका के पिता ने अपनी शिकायत में 6 लोगों का नाम लिया। इनकी पहचान अनिल मलिक, अनूप सिंह छनौत, अंकुर सांगवान, कविता आर्या, जगदीश ब्रार और योगिता सुहाग के तौर पर हुई है। ये सारे लोग संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बंगाल गए थे। वहीं इनकी मुलाकात लड़की और उसके पिता से हुई थी। लड़की ने इनके सामने प्रदर्शन में शामिल होने की इच्छा जताई। इसके बाद वह उनके साथ 11 अप्रैल को हावड़ा से रवाना हो गई।
Farm unions have already told govt to vaccinate protesting farmers. @SinghSwaiman even appealed to Punjab, Delhi and Haryana govt to provide vaccines for farmers.
— Sandeep Singh (@PunYaab) May 1, 2021
Rightly said boss, vo anna data hai, desh ke swabhiman par 26 Jan ko vaar kar sakte hai, highway rok kar desh ka nuksan kar sakte hai, covid faila sakte hai to Rap kyu nahi kar sakte?
— 👍 Josh 👍 (@Jordarjosh) May 10, 2021
शिकायत के अनुसार, युवती ने पिता को बताया कि अनिल और अनूप अच्छे लोग नहीं हैं। यात्रा के दौरान जब सब सो रहे थे तब उनमें से अनिल ने पास आकर उसे जबरन चूमा। उसने हड़बड़ी में उसे अपने से दूर होने को कहा और दोबारा हरकत न दोहराने की चेतावनी दी। मगर, इसके बाद अनिल और अनूप उसे ब्लैकमेल करने लगे, उस पर प्रेशर बनाने लगे।
No comments:
Post a Comment