उत्तर प्रदेश चुनाव : ब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं, हमें इन दोनों जातियों का वोट नहीं चाहिए: अबरार अहमद, सपा विधायक

हिन्दू और हिन्दुत्व को गाली देना इन दिनों सिरफिरे नेताओं ने मजाक समझ रखा है। फिरोज जहांगीर का पोता एवं पोती राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा जनेऊ पहन मंदिरो में जाकर ऐसे माथा टेक रहे हैं जैसे ये बहुत बड़े हिन्दू हैं, मुलायम सिंह यादव निहत्ते रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं, अरविन्द केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, लेकिन इनके वोट बैंक द्वारा किसी हिन्दू की हत्या करने पर चुप्पी साध लेते हैं, विपरीत इसके किसी अख़लाक़ के मारे जाने पर जमीन आसमान एक देते हैं, मायावती कहती थी, तिलक, तराज़ू और तलवार इनके मारो जूते चार, नागरिक संशोधक कानून के विरोध को समर्थन देने वाली पार्टियां हिन्दुत्व विरोधी नारों का समर्थन करती हैं, फिर भी बेशर्म हिन्दू अपने आत्मसम्मान को चूल्हे में डाल ऐसे हिन्दू विरोधी पार्टियों की जी-हजूरी करते हैं। हिन्दुओं जागो, आंखें खोलो और हिन्दुत्व विरोधी पार्टियों को पाताललोक पहुंचाओ। 

संविधान की दुहाई देने वाली इन्हीं पार्टियों ने हिन्दुओं को जात-पात में बांट संविधान का घोर अपमान किया है। आज तक इनमें से किसी की मुस्लिम समाज में हिन्दुओं से अधिक जातियों को एक दूसरे के विरुद्ध करने का साहस नहीं हुआ, क्योकि ये सभी पार्टियां जानती हैं कि जिस दिन ये काम हुआ, कोई इन्हें पानी पिलाने वाला नहीं मिलेगा, क्योकि इस्लाम के नाम पर ये सब एकजुट हैं। जबकि हिन्दू किस तरह जात-पात के नाम पर विभाजित हो गया है। 

लेकिन उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, फिर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बोल बिगड़ने शुरू हो गए हैं। हिन्दुओं को ऐसे नेता और पार्टियों को धूल चटानी चाहिए। 

क्या समाजवादी पार्टी को ब्राह्मण-क्षत्रिय वोट नहीं चाहिए? सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से तो ऐसा ही लगता है। 
एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण साधने की कोशिश कर रहे हैं. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन कर रहे हैं, भगवान परशुराम की मुर्ति लगवा रहे हैं. वहीँ दूसरी ओर सपा विधायक ब्राह्मणों और क्षत्रियों को चोर बता रहे हैं और कह रहे हैं की हमें इन दोनों जातियों का वोट नहीं चाहिए। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी विधायक अबरार अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अबरार अहमद ब्राह्मण और क्षत्रिय जाति के वोटर को ‘चोट्टा’ बोलते हुए सुने जा सकते हैं। उनका कहना है कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के वोट की जरूरत नहीं है, उनके बिना भी वह जीत सकते हैं।

समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ब्राह्मण और क्षत्रिय जाति के मतदाताओं को ‘चोट्टा’ बोलते हुए सुने जा सकते हैं. अबरार अहमद कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के वोट की जरूरत नहीं है, उनके बिना भी वह जीत सकते हैं. वायरल वीडियो में इसौली सपा विधायक कह रहे हैं कि मुसलमान ही उनके वास्तविक वोटर्स हैं.

सपा विधायक अबरार अहमद वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि मैं जब सड़कों पर चलता हूं तो लोग हाथ उठाकर मेरा अभिवादन करते हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं, जो यादवों और मुस्लिमों को उनके जाति और धर्म से संबोधित करते हैं. हमें ऐसे लोगों का वोट नहीं चाहिए. हमें जिनके वोट की जरूरत है, उनका मत हमें मिलता है.

अबरार अहमद पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए नही तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी @yadavakhilesh जी मैं अपनी सारी सेवा वापस लें लूंगा और पार्टी को छोड़ने पर मजबूर हो जाऊंगा ब्राह्मण विरोधी लोग नही होने चाहिए..@RoliTiwariMish1 @Santoshpandemla @profamishra @samajwadiparty @NareshUttamSP pic.twitter.com/SWk4qtcL6H

— जीतेन्द्र पाठक (@imjitedrapathak) September 29, 2021

इस वीडियो के आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आप भी देखिए… 

No comments: