![]() |
यूसीसी पर मुस्लिम नेताओं की प्रतिक्रिया (फोटो साभार : X_ANI) |
जब मुस्लिम कट्टरपंथियों और ढोंगी सेक्युलरिस्ट्स अपनी दाल नहीं पकती देखते, तब ये समस्त ढोंगी गैंग संविधान को भूल साम्प्रदायिक भाषा पर उतर आते हैं। राष्ट्र इस गैंग से जानना चाहता है कि विश्व में एक ऐसा देश बताए जहाँ UCC न हो। आखिर कब तक अपनी भड़काऊ हरकतों से बेगुनाह लोगों-हिन्दू एवं मुस्लिम- की लाशों पर बैठ मालपुए खाने के साथ-साथ अपनी तिजोरियों को भरते रहोगे? इमरजेंसी में विपक्ष को जेलों में भर संविधान में Secular शब्द डालने से क्या संविधान सेक्युलर हो गया? देश को उसी तुष्टिकरण की नीति पर चलाया गया। समय बदल रहा है और बहुत तेजी से बदल रहा है, जिस कारण इन सब की दुकानों पर ताला पड़ने वाला है। यह शोर-शराबा, रोना-बिलखना सिर्फ अपनी पार्टियों/संस्थानों(यानि दुकान) को बचाने के लिए है, किसी नागरिक-हिन्दू अथवा मुस्लिम- के लिए नहीं।
स्मरण हो, जब पिछली बार उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनने के बाद, मदरसों और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को मिलने वाली राशि को सीधे बैंक खातों में डालने की प्रक्रिया शुरू होने पर शोर मचा था कि 'मदरसों से 98000 बच्चे गायब', कहाँ गए मदरसे जाने वाले बच्चे, किसने अगवा किया? किसी ने अगवा नहीं किया उन बच्चों को, हकीकत में जब नकद भुगतान चल रहा था, इतने बच्चों का मदरसा चालक/संरक्षक अपनी जेब में डाल रहे थे, उस हो रही लूट पर पाबन्दी हो गयी थी।
कुछ समय से यह सुनने को मिल रहा है कि 2024 चुनाव के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों, सनातन विरोधियों, सर तन से जुदा गैंग, भारत के विरुद्ध षड़यंत्र रचने वाले-चाहे भारत में हो अथवा भारत से बाहर- आदि गैंग पर जबरदस्त प्रहार होने वाला है, जिसमें भारत को विदेशों से भी जबरदस्त समर्थन मिलेगा। लेकिन जब तक उस बात की पुष्टि न हो प्रसारित नहीं करनी चाहिए। यही पत्रकारिता का नियम भी है। इसी सन्दर्भ में एक वीडियो मिला, जिसकी पुष्टि नहीं कि यह कब का है और कहाँ का, लेकिन लगता वजनदार है। देखिए:
खुद को मुस्लिमों का रहनुमा मानने वाला ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने समान नागरिक संहिता की की जरूरत को ही नकार दिया। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने समान नागरिक संहिता को मुद्दे से भटकाने वाला बताया। वहीं, सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि यह बिल कुरान के खिलाफ होगा तो उसका विरोध किया जाएगा।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बोला- यूसीसी की जरूरत ही नहीं
#WATCH | Lucknow: On the UCC bill tabled in Uttarakhand Assembly, Executive Member, All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali says "As far as UCC is concerned, we are of the opinion that uniformity cannot be brought in each and every law… pic.twitter.com/8RuA5GpejS
— ANI (@ANI) February 6, 2024
What is the need of All india Muslim personal law board in Secular India ?
— Prasenzt (@Prasenzt254452) February 6, 2024
Is there any Hindu Personal law board .
Hence UCC needed .
उत्तराखंड सरकार फेल, मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश: कॉन्ग्रेस
#WATCH | On the UCC bill in Uttarakhand Assembly, Congress MP Imran Pratapgarhi says, "The Uttarakhand government has failed on all issues including women's safety and law and order in the state....The state government can try this as well, but BJP will still lose in Uttarakhand… pic.twitter.com/7ILW5g6Bxl
— ANI (@ANI) February 6, 2024
@ShayarImran 🤮@INCIndia 🤬@INCMaharashtra 🤬@mahacongress 🤬
— ssush (@ssush4300) February 6, 2024
NAKLI MUZZLIMS CONVERTS jisney talwar Kay nok pey salwar pehen li thii/ @rabs n Mughals toilet cleaners.
Never Forget Yr forefathers were sanatanis.
Indian muzlims ki aukaat👇padh ley pic.twitter.com/z0cqF3kzrd
असम के बदरुद्दीन अजमल बोले- कचरे में डाल देना चाहिए ये बिल
#WATCH | On the UCC bill in Uttarakhand Assembly, AIUDF president and MP says, "India is a colourful garden. However beautiful a garden is, if it has just one flower, you will not be able to look at it for long. In India, people of all faiths, culture live. That is our… pic.twitter.com/ufVBny7VmM
— ANI (@ANI) February 6, 2024
— Ameet Kush (@AmeetKush) February 6, 2024
शरियत के खिलाफ कानून बना तो मंजूर नहीं: सपा संसद
#WATCH | On Uniform Civil Code Uttarakhand 2024 Bill, Samajwadi Party MP ST Hasan says, "If a law is made which is against the tenets of the Quran, then we will not agree with it...Till when will they keep polarising the votes, people are fed up of this now." pic.twitter.com/OjwkCdonWv
— ANI (@ANI) February 6, 2024
The country is governed by its constitution, not by any religious practices or guidelines. Someone needs to convey this message to people like him. The Uniform Civil Code (UCC) is the need of the hour and hopefully will become law across the country very soon.
— Vikash Anand (@viksatyam1) February 6, 2024
No comments:
Post a Comment