दिल्ली के विवादित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बात बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने वाला केजरीवाल खुद चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनका टूलकिट गैंग एक्टिव हो गया है। आम आदमी पार्टी टूलकिट गैंग में शामिल कई पत्रकार अब पक्षकार की तरह पेश होकर केजरीवाल के पीए विभव कुमार का बचाव करने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं। पार्टी की सांसद सांसद स्वाति मालीवाल ने हाल ही में आरोप लगाए थे कि केजरीवाल के सरकारी आवास पर उनके पीए विभव कुमार ने मारपीट और बदसलूकी की। केजरीवाल के करीबी AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात कबूल भी की थी। यानि रायता तो फैला दिया और रायता भी ऐसा फैलाया जो समेटा भी नहीं जा सकता है। संजय सिंह ने यह भी कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कार्रवाई की बात तो दूर विभव कुमार केजरीवाल के लखनऊ दौरे पर उनके साथ दिखा। इससे लोगों में काफी गुस्सा है। खुजलीवाल ने कवि विश्वास को बाहर निकाला, आनंद कुमार ने खुजलीवाल का बचाव किया
खुजलीवाल ने आनंद को बाहर निकाला, प्रशांत प्रदूषण ने खुजलीवाल का बचाव किया
खुजलीवाल ने प्रदूषण को बाहर निकाला, भकंदर यादव ने खुजलीवाल का बचाव किया
खुजलीवाल ने भकंदर को बाहर निकाला,कालुतोष ने बचाव किया
खुजलीवाल ने कालूतोष को बाहर निकाला, स्वाति(मालू) मालीवाल ने बचाव किया
-अब स्वाति को बाहर निकाला गया, आतिशी मार्लेना आदि इसका बचाव कर रही हैं।
यह चक्र चलता रहेगा क्योंकि खुजलीवाल किसी के दोस्त नहीं हैं।
केजरीवाल की मंत्री आतिशी मर्लेना का यह कहना कि संजय सिंह ने पहले एक ही पक्ष को सुनकर कहा था। जबकि संजय सिंह स्वाति से मिलने जाता है बाद में। संजय सिंह द्वारा बयान क्या अपने आप दिया ऐसा नहीं बल्कि मामले को शांत करने अरविन्द के ही कहने पर दिया गया था। खैर, चुनाव का तो काम हो गया, आज दिल्ली में होने वाली राहुल गाँधी की चुनावी सभा में कांग्रेस ने केजरीवाल को नहीं बुलाया। कांग्रेस अच्छी तरह समझ गयी कि मुख्यमंत्री आवास में हुई इस घटना का चुनाव पर कितना अधिक असर पड़ने वाला है, इसलिए केजरीवाल से दूरी बनाना ही कांग्रेस की इज्जत बचाने के पक्ष में है। यह भी सुनने में आ रहा है कि पंजाब में केजरीवाल पार्टी को मात देने कांग्रेस स्वाति मालीवाल के मुद्दे को हर मीटिंग, रैली और चुनावी सभा में उछाले।
लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों के गुस्से को देखते हुए टूटकिट गैंग को सक्रिय कर दिया गया है। टूटकिट गैंग के पक्षकार ट्वीट कर विभव कुमार और केजरीवाल को कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने लगे हैं। टूलकिट गैंग के सभी ट्वीट करीब-करीब एक ही तरह के हैं जिसमे लिख गया है कि “अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को मैं 13 साल से जानता हूं। वो बेहद सरल, सहज और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं।आज तक किसी से मारपीट करना तो दूर, किसी पर चिल्लाते भी नहीं देखा। जो भी पत्रकार उनको जानते हैं, मेरी बात से सहमत होंगे। ऐसे में स्वाति मालिवाल जैसी महिला से ‘मारपीट’ जैसी बात…. जबकि बिभव कुमार और स्वाति मालिवाल Activism के दिनों से दोस्त हैं। मैं स्वाति मालिवाल के आरोप पर कुछ नहीं बोल रहा, वैसे भी FIR हो ही गई है जांच में सारा मामला सामने आएगा ही। लेकिन मुख्यमंत्री निवास के ड्राइंग रूम में इस तरह की ‘मारपीट’ की कहानी अभी स्वाति मालिवाल की तरफ़ से आई है, अभी दूसरा पक्ष भी सामने आना बाकी है।” ‘टूलकिट गैंग के इन पक्षकारों के सफाई सर्टिफिकेट से लोग भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें लताड़ लगा रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं-
Today's Toolkit: "मैं विभव को जानता हूँ, वो ऐसा नही है"
— Dr. Richa Rajpoot (Modi ka Parivar) (@doctorrichabjp) May 17, 2024
लगता है इन सबका कहना है कि विभव निर्दोष है ये सब लोग उसे 13 साल से जानते हैं। मतलब अरविंद केजरीवाल ही मुजरिम है। मालीवाल को केजरीवाल ने ही मारा होगा… pic.twitter.com/Ka46plQCWN
कल रात एक पार्टी ने नेता के पीए को बचाने के लिए पैकेज ऑफर किया है
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 17, 2024
दस हज़ार रुपये , 5 किलो आटा और दारू की बोतल के बदले ये ट्वीट करना है :
“हम इस पीए को 13 साल से जानते है ये किसी महिला को पीट नहीं सकता”
जानते तो ये उसे भी हैं जिसे पीटा गया पर इनकी सगी बहन को भी पीटा होता तब…
टूलकिट को संजय सिंह और स्वाति को झूँठा सिद्ध करने को लगा दिया है,
— Hari singh Dhangar(मोदी का परिवार) (@Harisingh56) May 17, 2024
अर्थात आपियों को संदेश दे दिया गया है कि केजरीवाल की साइड ही लेना है,चाहे संजू स्वाति की कुर्बानी देनी पड़े!,
वैसे भी संजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रायता तो फैला ही दिया है,अब देखना है इस ड्रामे का अंत कैसा होगा!
वैसे सभी कट्टर ईमानदार हैं।। उसी लिए 13 साल वाली बात edit नहीं किया।। सभी 13 साल से ही जानते हैं।। ना कम ना ज्यादा 😃 pic.twitter.com/dbXxuaW1Al
— Shubham Augusti (@shubham01348547) May 17, 2024
“अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को मैं 13 साल से जानता हूं...”
— Nishant Azad/निशांत आज़ाद🇮🇳 (@azad_nishant) May 17, 2024
सबको एक ही स्क्रिप्ट मिला है। 😎@amitpandaynews @ArvindKejriwal @sharadsharma1 @Rakeshjeeinc @AamAadmiParty pic.twitter.com/YexjopR61C
केजरीवाल के PA विभव कुमार को सभी लोग 13 साल से ही जानते थे..
— Vivek Singh paliwal 🇮🇳🚩(Modi Ka Parivar) (@viveksing342) May 17, 2024
केजरीवाल की तरह ये सब भी कट्टर इमानदार लगते हैं। pic.twitter.com/tOC4klOcWR
यह भी कड़वा सच है ....
— 🚩Dr. VC_Shrivastava 🇮🇳 (@VcShrivastava) May 17, 2024
😞😠
👇👇 pic.twitter.com/8ovijTrb3d
केजरीवाल ने लखनऊ प्रैस वार्ता में सोचा कि दिल्ली की बिकाऊ चाटुकार मीडिया की तरह स्वाती मालीवाल की घटना पर चुप मीडिया रहेगी लेकिन जैसे ही मीडिया ने पूछा केजरीवाल चोरों की तरह बचाव की याचना में अखिलेश की तरफ बगलें झांकने लगा ।
— ajay gautam ( मोदी का परिवार) (@ajaygau47953961) May 17, 2024
घटना के वावजूद ,और संजय सिंह जी के बयान के वावजूद बिभव को साथ रखना
— अवनीश_सिंहा (@abanish_Bihar) May 17, 2024
क्या बताता है?
यही की सारी घटना बॉस के आदेश से हुआ।
जो पत्रकार बोल रहे कि PA ऐसा नही कर सकता
वो कजरीवाल को फंसा रहे है, की विभव नही कर सकता
मतलब किसी और ने किया
और और में कजरीवाल परिवार है।
कहीं ऐसा तो नही कि PA…
https://t.co/Ak7XlbiJPG
— मैं भी तानाशाह (@MonkAdvice) May 17, 2024
लो नया नैरेटिव शुरू है , लोग स्वाति को बीजेपी का दलाल भी घोषित लेना शुरू कर दिये , विभव से पहले तो इन लोगों की आत्मा निकाल लेनी चाहिए, वैसे भी इनकी अंतरात्मा में कुछ बचा नहीं है ।
मालीवाल पिटाई काण्ड पर मुँह पर फेवीक्विक लगा रखा है इन सबने। pic.twitter.com/omWFTvQ97c
— Mishra Aarti 😊 (@ArtiKum23765980) May 17, 2024
No comments:
Post a Comment