IANS द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में कुछ सुरक्षाकर्मी दिखते हैं और एक महिला की आवाज सुनाई पड़ती है। इस वीडियो में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर चलने को कहते हैं। महिला 112 पर फ़ोन करने की बात भी कहती है। महिला उन पर इस बात के लिए जोर डालती है कि पुलिस को अंदर आने दिया जाए। सुरक्षाकर्मी उसे बताते हैं कि पुलिस उस परिसर के भीतर नहीं आएगी।
IANS Exclusive
— IANS (@ians_india) May 17, 2024
In visuals: Swati Maliwal assault case, incident captured on camera at Delhi CM official residence - 13th May pic.twitter.com/AIdTl1ebGO
This is very shocking. Just imagine if this happened in any BJP CM residence or office , Opposition toh seedhe PM ko hi latka dete the . But right now this Bloody hypocrites not even talking a word about the incident, ise jyada zaroori mudde hain bol k nikal rahe .
— Trupti 🇮🇳 (@Truptisarpate) May 17, 2024
महिला इन सुरक्षाकर्मियों को उनकी नौकरी खाने की बात करती है। इस दौरान सुरक्षाकर्मी लगातार उससे बाहर चलने को कहते हैं। महिला इस दौरान बाहर ना जाने पर अड़ जाती है। एक सुरक्षाकर्मी कहता इस दौरान कहता है कि आप पढ़े लिखे लोग हैं आपके साथ ऐसा नहीं होगा। वीडियो कुल 52 सेकंड का है। वीडियो में एक महिला किसी को गंजा भी कहती है।
बताया जा रहा है कि वीडियो में बात कर रही महिला स्वाति मालीवाल हैं और यह वीडियो उनके साथ CM आवास पर हुई मारपीट की घटना के बाद का है। एक अन्य वीडियो भी टाइम्स नाउ ने जारी किया है जिसमें मारपीट के बाद स्वाति मालीवाल के सोफे पर बैठने की बात कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस इन वीडियो का संज्ञान लेगी।
#EXCLUSIVE: स्वाति मालीवाल से मारपीट के बाद 'नवभारत' पर पहला वीडियो.. विभव कुमार पर मालीवाल से मारपीट का आरोप, केजरीवाल के आवास के अंदर का पहला वीडियो
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 17, 2024
संवाददाता @nagar_pulkit और @Mishra1anuj दे रहे हैं ज्यादा जानकारी @himanshdxt #VibhavKumar #SwatiMaliwal #AAP pic.twitter.com/eh5hattOzb
स्वाति मालीवाल ने इन वीडियो के ऊपर एक ट्वीट करके जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवा के, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा।”
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर इनके अकाउंट से एक भी ट्वीट नहीं किया जा सका... खुद को पत्रकार और बड़ा फैक्ट चेकर बताते इनलोगों को शर्म नहीं आती.. pic.twitter.com/nQ5gAFTFxq
— Rahul Gupta (𝐌𝐨𝐝𝐢'𝐬 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲) (@rahulguptaglg) May 17, 2024
आगे उन्होंने लिखा, “कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।”
स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक FIR भी दर्ज करवाई है। इस FIR में उन्होंने कहा है कि 13 मई, 2024 को वह CM केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर में प्रतीक्षा कर रहीं थी। इसी दौरान उनके पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार वहाँ आए और उनके साथ मारपीट चालू कर दी।
स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे गए, उनकी शर्ट खोल दी गई, उनको सोफे से खींचा गया और जमीन पर गिराकर लातों से मारा गया। उनका मेडिकल भी करवाया गया है। स्वाति मालीवाल की FIR के आधार पर दिल्ली पुलिस बिभव कुमार की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment