Showing posts with label #guarantee card. Show all posts
Showing posts with label #guarantee card. Show all posts

मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम वोटरों को लुभाने राहुल के हस्ताक्षर किया गारंटी कार्ड के विरुद्ध शिकायत

 “मुख्य चुनाव आयुक्त,

चुनाव आयोग

निर्वाचन सदन

नई दिल्ली 

विषय : वोटरों को लुभाने के लिए फायदा देने की गारंटी 

महोदय,

लोकसभा के चुनाव नतीजे आते ही सोशल मीडिया पर ख़बरें चल रही हैं कि कांग्रेस और उसके गठबंधन के साथी दलों ने राहुल गांधी का कथित रूप से हस्ताक्षर किया हुआ गारंटी कार्ड लेकर अनेक महिलाएं विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के कार्यालयों में पहुंच कर एक लाख रुपया देने की मांग कर रही है। कार्ड देकर उन्हें कहा गया था कि चुनाव के बाद ये कार्ड कांग्रेस के कार्यालय में जमा करने पर पैसा मिल जाएगा लाखों कार्ड ऐसे वितरित किए गए कांग्रेस और उसके साथी दलों ने इसका खंडन नहीं किया है इस कार्ड में कहीं ऐसा नहीं लिखा था कि वे जीत के बाद ही पैसा या अन्य फायदे देंगे

ऐसा प्रलोभन देकर वोट मांगना रिश्वत देकर वोट लेना है और यह चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध है मुझे समझ नहीं आया कि चुनाव आयोग के कार्यालयों ने इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया और कांग्रेस और उसके साथी दल धोखे से वोट लेने में कैसे सफल हुए ऐसे वोट लेने के वालों का चुनाव रद्द करने में आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और इस पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करके उनकी सदस्यता तुरंत प्रभाव से रद्द की जाए

सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के खिलाफ विभिन्न मामलों पर मैं एक जागरूक नागरिक होने के नाते सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग के पक्ष में लिखता रहा हूं

इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करे मैं नहीं समझता यह विषय को अदालत में ले जाने की आवश्यकता होगी क्योंकि मुझे आशा है आप ही इस पर कार्रवाई करेंगे”

(सुभाष चंद्र)

8 जून, 2024” 

यह कांग्रेस का गारंटी कार्ड है, जो करोड़ों की संख्या में यह कह कर भरवाया गया कि यह गारंटी कार्ड भर दो तुम्हें 100000 रूपए मिलेगा। 

इस गारंटी कार्ड में कहीं नहीं लिखा है कि सरकार बनने पर ही 100000 रूपए दिए जाएंगे। 

इस गारंटी कार्ड के अनुसार कानूनन कांग्रेस 100000 रूपए देने के लिए बाध्य है। अब वह मुकर नहीं सकती। 

बीजेपी को भी चाहिए कि इस मुद्दे को सड़कों तक लाकर बड़ा आंदोलन करे। 

दिल्ली : कांग्रेस के बाद मुस्लिम महिलाओं ने AAP के संजय सिंह और राघव चड्ढा की कार को घेरा, कहा – जो वादा किया था वो पैसे दो

           संजय सिंह और राघव चड्ढा की कार घेर कर मुस्लिम महिलाओं ने माँगे पैसे (फोटो साभार: रिपब्लिक भारत)
लोकसभा चुनाव आ गए, कल(जून 9) नरेंद्र मोदी लगातार  तीसरी बार 
प्रधानमंत्री की शपथ लेने पर लालची मतदाताओं को छाती पीटनी के लिए विवश कर दिया है। इन लालचियों ने साबित कर दिया है कि इन्हें किसी विकास और सुविधा से मतलब नहीं, इनके आगे पैसा फेंकों कुछ भी करवा लो। ब्रिटिशर्स और गाज़ी(मुग़ल) अपने साथ कोई लम्बी चौड़ी फौज लेकर नहीं आये थे, उनको मालूम था कि भारत जयचन्द और मीर ज़ाफ़र जैसे लालची मौजूद है। जयचन्द और मीर ज़ाफ़र के वंशज आज भी जीवित है, जो इस चुनाव में सामने आ गया है। भारत विरोधी विदेशी ताकतें पागल नहीं थीं, जो मोदी को सत्ता से हटाने अरबों रूपए जयचन्द और मीर ज़ाफ़र के वारिसों पर खर्च कर रहे थे। 

चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I. गठबंधन ने बड़े-बड़े वादे किए थे और लालच दिया था, जो अब उसकी ही गले की फाँस बन रहे हैं। मुस्लिम महिलाओं ने विपक्षी दलों के इन नेताओं से रुपयों की माँग करते हुए अब हंगामा शुरू कर दिया है। अब AAP (आम आदमी पार्टी) के राज्यसभा सांसदों संजय सिंह और राघव चड्ढा के कार को घेर कर महिलाओं ने पैसों की माँग की है। विपक्षी दलों ने मुस्लिमों से ‘खटाखट पैसे भेजने’ का वादा किया था।

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में संजय सिंह और राघव चड्ढा से महिलाओं ने चुनावी वादे के एक-एक लाख रुपए माँगे। इन महिलाओं का कहना था कि उन्हें जो खटाखट-खटाखट पैसे दिए जाने के वादे किए गए थे, अब वो पैसे कहाँ हैं? बता दें कि इस चुनाव में विपक्षी दलों ने जम कर मुफ्त रेवड़ियाँ बाँटने का लालच देने की योजना पर काम किया। कांग्रेस अपने ही घोषणा-पत्र और आम लोगों में बाँटे गए गारंटी कार्ड में फँस गई हैं। कांग्रेस दफ्तरों पर भी महिलाएँ पहुँच रही है।

असल में कांग्रेस ने इन महिलाओं से वादा किया था कि 5 जून, 2024 से ही महिलाओं के खाते में पैसे पहुँचने शुरू हो जाएँगे। संजय सिंह और राघव चड्ढा को घेर कर ये महिलाएँ कह रही थीं आप हमसे दुआ लेकर ही जाना। हालाँकि, इस दौरान दोनों ही AAP नेता इन महिलाओं से बच कर निकलते हुए नज़र आए। कांग्रेस ने इन महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देने का वादा किया था। बेरोजगार युवाओं को भी नियमित वेतन देने का वादा किया गया था।

अवलोकन करें:-

उत्तर प्रदेश : राहुल और अखिलेश ने 1लाख रूपए का लॉलीपॉप दे मुसलमानों को किया ब्लैकमेल ; लिख दी अपने

इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मुस्लिम महिलाओं की लंबी कतार लग गई थी। ये सभी 1 लाख रुपए की माँग कर रही थीं, साथ ही कह रही थीं कि उन्हें वित्तीय लाभ दिया जाए। मुस्लिम महिलाएँ अपना-अपना पहचान-पत्र समेत अन्य दस्तावेज लेकर कांग्रेस के दफ्तर पहुँची थीं। इन महिलाओं ने अपने हाथों में कांग्रेस का ‘गारंटी कार्ड’ भी थाम रखा था, जिसमें एक लाख रुपए के वेतन के अलावा हर शिक्षित युवा को पक्की नौकरी देने का वादा किया गया है। ‘इस गारंटी कार्ड’ में कर्जमाफी का भी वादा है। मुस्लिम महिलाओं ने इन कार्ड्स को भर भी रखा था।