ट्विटर यूजर विजय पटेल ने इस संबंध में लगातार कई ट्वीट शेयर किए। उन्होंने दावा किया है कि SDPI द्वारा जारी प्रदर्शन का पोस्टर हर रैली में देखा गया। इन रैलियों में SDPI के लोग खुलेआम सड़कों पर सिर तन से जुदा के नारे लगाते सुनाए पड़े।
I profusely thank @NupurSharmaBJP for single-handedly awakening a sleeping Hindu Civilisation and for exposing the true face of the Indian brand of secularism. May the Gods shower you with their grace and protection and may your voice be never stifled in the service of Dharma.
— Sai Deepak J (@jsaideepak) June 12, 2022
High court, July 2022.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) June 12, 2022
Judge: What is the charge against the accused?
Prosecutor: She blasphemed, my lord.
Defence: Objection; speculative. Ask Prosecutor to quote Bukhari 5134 and Nasai 3378.
Judge: Mr Sibal, please quote these verses.
Prosecutor: I request a toilet break.
A boy named Saad Ashfaq Ansari was arrested by the Bhiwandi police today.
— Dibakar Dutta (দিবাকর দত্ত) (@dibakardutta_) June 12, 2022
He had supported ex-BJP spokesperson Nupur Sharma and questioned the nature of the relationship between the Prophet and his wife.
Details
(1/n) pic.twitter.com/H9G2tEEvYi
वीडियो में भारतीय सरकार को ललकारते हुए SDPI नेता कहता है- “तुमने बहुत बड़ी भूल कर दी है पैगंबर मोहम्मद की गुस्ताखी करके। ये मुसलमान जीता, उठता, सांस लेता ही अपने नबी के लिए है। अगर तुमने हमारे नबी की शान में गुस्ताखी की, तो मैं ये कहना चाहता हूँ… गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा।” वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सैंकड़ों की भीड़ भी इस प्रदर्शन का हिस्सा है और जोर जोर से सिर तन से जुदा के नारे लगाती है।
3. In this video, SDPI officials challenge the Indian authorities and raise slogans like 'Sar Tan Se Juda'
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) June 11, 2022
The public is reacting too! pic.twitter.com/A4xtvYFf9X
आगे SDPI का ये व्यक्ति भीड़ को भड़काते हुए कहता है कि ये 1992 का भारत नहीं है। वीडियो में उसे कहते सुना जा सकता है, “हमारी एक मस्जिद थी वो चली गई लेकिन अभी हमारे दिलों से नहीं गई है। आप भूल जाओ मस्जिद क्या, फव्वारा क्या… अब मस्जिद के लाइट, नल के लिए अपनी जानों को कुर्बान कर देंगे। तुमने क्या समझा है कि ये 1992 का भारत है। ये अब का भारत है… जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक हम अपनी आवाज को इसी तरह उठाएँगे। अगर रहना हो तो इज्जत से इस मुल्क में रहो। हम हर एक की कदर करना जानते हैं। अगर तुम नहीं जानते तो तुम्हारे बाप जहाँ से आए थे वहाँ चले जाओ।”
5. Another radical leader is demanding to give Nupur Sharma and Navin Jindal to them! pic.twitter.com/N8RzN2dEsf
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) June 11, 2022
इसके बाद अगली वीडियो में एक और कट्टरपंथी नेता रैली के बीच खड़ा होता है और कहता है, “हमने अमन का भाईचारे का पैगाम दिया। अब मैं कहना चाहता हूँ यहाँ की हुकूमत को, यहाँ की इंटेलीजेंस को, यहाँ की पुलिस को… अगर नुपूर शर्मा को सजा नहीं दे सकते, अगर नवीन जिंदल को आप सजा नहीं दे सकते, इस मुल्क के कानून के तहत आप सजा नहीं दे सकते या आपको किसी का हुकूम आना जरूरी है, अगर आपमें इतना दम नहीं कि आप नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल को फाँसी पर लटका सको, तो उन लोगों को हमारे हवाले कर दो। ” इसके बाद मजहबी नेता भरी रैली में हिंदुओं के प्रति घृणा व्यक्त करता है और कहता है कि जब तक SDPI का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है तब तक देश को हिंदू राष्ट्र ब्राह्मण राष्ट्र बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
7. Another place and another radical leader of SDPI.
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) June 11, 2022
He is talking here that why SDPI has been created! pic.twitter.com/K0nzgCxAFG
9. You hear 'Sar Tan Se Juda' Slogan in this different rally of SDPI too pic.twitter.com/TYA9Y7VkVJ
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) June 11, 2022
अगली वीडियो में अन्य जगह एक अन्य SDPI नेता कहता सुनाई पड़ता है, “आरएसएस के गंदे कीड़ों, तुम हमारे नबी का नाम ले रहे हो, मैं आपको बताता हूँ, आज हमको ये महसूस हो गया कि ये आरएसएस और बीजेपी के गंदे कीड़े, ये बुजदिल और बेफकूफ हैं ये लोग। हमने इस मुल्क के अंदर SDPI को बनाया है। इस पार्टी को बनाने से लेकर अब तक हम चैंलेज कर रहे हैं कि इस पार्टी का वजूद तुमसे टकराने के लिए हुआ है।”
अगली वीडियो में चलती भीड़ से गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा-सिर तन से जुदा,सिर तन से जुदा के नारे लगवाए जा रहे हैं। रैली में शामिल लोगों के हाथ में नुपूर शर्मा के पोस्टर हैं और मुँह पर नरेंद्र मोदी हाय-हाय का नारा।
13. Here is a video of West Bengal.
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) June 11, 2022
They are mocking and challenging Mamata Didi there!
They are openly saying that the CM chair is given by Muslims to her pic.twitter.com/qaSZAU3mjy
In a now deleted tweet, @meerfaisal01 has called every non-Muslîm as Kafir.
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) June 12, 2022
“Al-kufr millah wahida” means
All non-Muslims are the same i.e. Kaafir !
He is a journalist of Wire & Quint. pic.twitter.com/tAXNe5j5u1
ऐसी तमाम वीडियोज कट्टरपंथियों की सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं। कट्टरपंथी नुपूर शर्मा को या तो फाँसी देने की माँग कर रहे हैं या फिर माँग कर रहे हैं नुपूर शर्मा को उनके हवाले कर दिया जाए। भाजपा के साथ इन कट्टरपंथियों को अब कांग्रेस और सपा से भी नाराजगी है। इन पार्टियों को उन्होंने ‘हरामखोर’ कहा है। बंगाल मुख्यमंत्री को तो कहा गया कि वो जो आज मुख्यमंत्री बनी बैठी हैं वो इन्हीं मुसलमानों की देन हैं।