CPI(M) के एम स्वराज, TMC की सायोनी घोष और कांग्रेस की बिंदु कृष्णा (बाएँ से दाएँ) |
सबसे पहले बात बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष की, जिन्हें TMC ने आसनसोल दक्षिण से उम्मीदवार बनाया था। वहाँ उन्हें 4487 वोटों से हार मिली। जहाँ भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल 87,881 (45.13%) वोट पाने में कामयाब रहे, सायोनी को 83,394 (42.82%) वोट मिले। उन्होंने शिवलिंग को कंडोम पहनाते हुए एक तस्वीर शेयर कर भगवान शिव का मजाक बनाया था। हिन्दू भावनाओं को आहत करने के आरोप में उन पर FIR भी हुई थी।
5. Kerala: CPIM candidate M Swaraj who mocked Lord Ayyappa, lost the election from Thripunithura.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) May 2, 2021
370 हटाकर मोदी ने लगभग सभी मुस्लिम वोट गवां दिए।
— Manav C B🦂 (@machubho) May 2, 2021
क्योंकि उसे हिन्दुओ पर भरोसा था।
लेकिन हिन्दुओ ने क्या दिया?
विश्वासघात?#हरियाणा#बंगाल
इसको भूल गए भाई आप☺️ pic.twitter.com/AHc4LsniBF
— नीलेश रायचूरा (@NileshRaichura5) May 2, 2021
Very True!
— Eurus (@southremembers2) May 2, 2021
6. Kerala: BJP's K Surendran consumed Hash in Sabarimala and dropped irumudikkattu deliberately: LOST in both places
7. Kerala: LDF's P. Rajee and Kadakampally Surendran participate in beef fest: both WON😂😂 pic.twitter.com/m3Oy5q48Gh
इसी तरह केरल में कांग्रेस की बिंदु कृष्णा ने ‘बीफ फेस्टिवल’ का आयोजन किया था। उन्हें कोल्लम से उम्मीदवार बनाया गया था। मई 2017 में जब केंद्र सरकार ने हत्या के लिए जानवरों के बाजार से खरीद-बिक्री पर पाबंदी लगाई थी, तब केरल के विभिन्न इलाकों में इस तरह के ‘बीफ फेस्ट’ हुए। बिंदु कृष्णा ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को डिलीवर करने के लिए ‘स्वादिष्ट बीफ’ को पैक कर हेड पोस्ट ऑफिस में भेजा जाएगा।
कोल्लम की बात करें तो यहाँ काँटे की टक्कर में जहाँ बिंदु कृष्णा को 56,452 (43.27%) वोट मिले, CPI(M) के एम मुकेश 58,524 (44.86%) मत पाकर विजयी हुए। इस तरह से ‘बीफ फेस्टिवल’ का आयोजन वाली बिंदु कृष्णा 2072 वोटों से हार गईं।
No comments:
Post a Comment