हाई कोर्ट पहुँचे विभव कुमार कहा: ‘मेरी गिरफ्तारी अवैध, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ हो जाँच’ : माँगा मुआवजा; सुनीता केजरीवाल के खिलाफ भी कोर्ट में वीडियो बनाने पर PIL

The News चैनल के अनुसार कोर्ट में अरविन्द केजरीवल की चल रही कार्यवाही का वीडियो बनाने के विरुद्ध PIL फाइल की गयी है, किसी अन्य चैनल से इस समाचार की पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन अगर इस चैनल की माने तो मुसीबत केवल अरविन्द ही नहीं परिवार और पार्टी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

   

दूसरी ओर बिभव कुमार जिस दलील को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा है, उसमे और केजरीवाल की दलीलों में बहुत समानताएं है। दोनों अपनी गिरफ़्तारी को अवैध बता रहे हैं। दोनों ही सबूतों और बयानों में नाम शामिल होने को गलत बता रहे हैं। दोनों ही अपने मोबाइल का पासवर्ड नहीं बता रहे।   

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी रहे विभव कुमार ने बुधवार (29 मई 2024) को दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ गुहार लगाई है। विभव ने गिरफ्तारी को पूरी तरह से 
‘अवैध’ बताया है। खबरों की मानें तो कुमार ने इस संबंध में एक रिट याचिका डाली है, जिसमें उन्होंने माँग की है कि उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया जाए, उन्हें इस अवैध गिरफ्तारी का मुआवजा मिले और जिसने उनके खिलाफ कार्रवाई की है उनपर एक्शन लिया जाए।

कुमार के खिलाफ दिल्ली राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप हैं। मालीवाल ने पुलिस के बयान और अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि कुमार ने सीएम आवास में उनसे साथ बदसलूकी की और उन्हें खूब मारा-पीटा।

मालीवाल के आरोपों के अनुसार, कुमार ने मालीवाल के साथ गाली-गलौच की। उन्हें इस तरह मारा की उनका सिर जाकर सेंटर टेबल से अड़ा। फिर उन्हें उठाया गया जिसमें उनके कुर्ते के बटन तक खुल गए। स्वाति बताती हैं कि इस घटना के दौरान वो खूब चिल्लाईं लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

इस मामले में फिलहाल विभव न्यायिक हिरासत में है। कल उनकी हिरासत कोर्ट ने तीन दिन के लिए और बढ़ा दी है। उन्होंने पहले तीस हजारी कोर्ट में बेल की माँग की थी। हालाँकि कोर्ट ने स्वाति मालीवाल और दिल्ली पुलिस का पक्ष सुनने के बाद उन्हें बेल देने से मना कर दिया था।

स्वाति इस सुनवाई के दौरान रोने भी लगी थीं। उन्होंने कोर्ट में कहा था कि अगर विभव को रिहाई दी गई तो उनकी जान के लिए और उनके परिवार के लिए वो खतरा हो सकता है।


No comments: