मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और कपिल मिश्रा (फोटो साभार : X_@EklavyaPuranik)
दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने 20 फरवरी 2025 को शपथ ग्रहण करने के बाद अपने पहले 100 दिन पूरे कर लिए हैं। 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई, विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी (आप) को विपक्ष में धकेल दिया।
रेखा जी बहुत कठिन है डगर पनघट की ... आम आदमी पार्टी को विपक्ष में जरूर धकेल दिया, लेकिन घोटालेबाज़ों को कब जेल पहुँचाया जाएगा या ऐसे ही घोटालेबाज़ खुले घूमते रहेंगे? इतने वर्षों से नगर निगम में बीजेपी ही सत्ता में है लेकिन भ्रष्टाचार चरम पर है। पहले संपत्ति कर नहीं देने वालों को नोटिस देने की प्रक्रिया थी परन्तु ऑनलाइन ने ठंठे बस्ते में डाल दिया। कैंप लगाकर आधी माफ़ी देकर संपत्ति कर वसूला जाने लगा, जो टैक्स चोरी करने वालों को प्रोत्साहित कर रहा था। आज की तारीख में कई ऐसी सम्पत्तियों हैं जिनका टैक्स नहीं जमा हो रहा। जिससे निगम को बहुत नुकसान हो रहा है। अगर आयकर विभाग की तरह जुर्माने के साथ वसूली की जाए नगर निगम ही नहीं दिल्ली सरकार का भी राजस्व बढ़ेगा। दूसरे, सडकों पर इतना अतिक्रमण हुआ है उस पर कार्यवाही कब होगी?
खैर, इस मौके पर सरकार ने एक रिपोर्ट (जिसे ‘वर्कबुक’ कहा गया) जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इन 100 दिनों में सरकार ने क्या-क्या काम किए हैं। इसमें खास तौर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें, रोशनी और गरीबों की भलाई से जुड़ी योजनाओं पर ध्यान दिया गया है।
रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट मंत्रियों आशीष सूद और कपिल मिश्रा द्वारा जारी ‘वर्कबुक’ में सरकार की कई महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी पहलों का विस्तृत विवरण दिया गया है।
स्वास्थ्य से जुड़े काम
- आयुष्मान भारत योजना- गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज दिलाने के लिए इस योजना को दिल्ली में लागू किया गया है।
- आयुष्मान आरोग्य मंदिर- अच्छे इलाज की सुविधा देने के लिए ऐसे स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं।
जन-कल्याण योजनाएँ
- महिला सम्मान योजना- गरीब महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद देने के लिए 51,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
- वाय वंदना योजना- 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मदद और सुरक्षा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
- यमुना सफाई- यमुना नदी को साफ करने का बड़ा अभियान शुरू किया गया है।
- DEVI बसों को हरी झंडी- महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए DEVI (Delhi Express Van for Improved Safety) बसों को हरी झंडी दिखाई गई है।
- स्ट्रीट लाइटें- दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा और बेहतर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, जिससे रात में रोशनी और सुरक्षा बेहतर हो।
मुख्यमंत्री का बयान
#WATCH | Delhi: Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "What could not be done in 27 years, we have done it. The previous governments used to lie. We have done historic work in the field of health, education, industry, infrastructure in 100 days... Today, the people of Delhi… pic.twitter.com/vd30Yx0jqC
— ANI (@ANI) May 31, 2025