![]() |
कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति अपने जले और लूट लिए गए घर को दिखाते हुए |
बेंगलुरु पुलिस की जाँच में एक और हैरान कर देने वाली बात सामने आ रही है। दंगों के संबंध में 12 अगस्त को सैयद नदीम नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। कुछ समय बाद नदीम ने सीने और पेट में दर्द की बात कही। जिसके बाद उसे बोरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस पर ट्विटर पर लोगों की आती प्रतिक्रियाओं में यह भी बात हो रही है कि एक दलित के पास 3 करोड़ (नकद, सोना अथवा चांदी) घर पर था, फिर बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं में कितना होगा, वाकई जाँच का विषय है। इसकी जाँच सीबीआई ही नहीं आयकर विभाग को भी करनी चाहिए।FIR registered at DJ Halli Police Station on complaint of MLA A Srinivas Murthy. As per complaint, 2000-3000 ppl set his house & other properties including vehicles, on fire on Aug 11. Gold&silver items, vehicles&other things worth Rs 3 cr robbed as per complaint:Bengaluru Police— ANI (@ANI) August 16, 2020
अखिल भारतीय दलित मुस्लिम मंच ABDMM— Akhilesh S Narwaria 🇮🇳 (@akhileshlodhi22) August 16, 2020
की बजह से इतनी देरी हुई होगी FIR में।
3 crore kewal ek jagah? 😲— Shashank singh (@the_sanatani_ss) August 16, 2020
baaki property kitney ki hogi vidhayak Ji ki
तुम जैसे जयचंदों से देश परेशान हैं भाई एक दलित का घर जला दिया और तुम्हें उसकी संपत्ति दिखाई दे रही हैं।— Abhinav Naruka (@abhinav_naruka) August 16, 2020
भूलों मत भाई वो जिस लुटेरी पार्टी से हैं उस हिसाब से तो उसका स्विस अकॉउंट भी होना चाहिए।
पर अभी मुद्दा ये हैं दलित पे हमला हुआ पर इनकी पार्टी और लाल झंडे वालो को साँप सूँघ गया।
— Xi Sin-Pig (@PresenileYouth) August 16, 2020
और बनाओ लुटेरे आतंकी मुसलमानों को भाई। खुद ही देख ले एमएलए तू कि तू दलित होकर भी एक भी कांग्रेस का नेता तेरे सपोर्ट में नहीं आया क्योंकि उनको मुसलमानों से प्यार है दलितों से नहीं।— patriot Lokesh🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@Lokeshpotter3) August 16, 2020
इसे अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था,— Nikhil Choubisa (@nikhildungarpur) August 16, 2020
जाता था टोपी पहनता यही भरम था।।
Bikhari log lootne keliye aye— Ruthuu (@R_Reddy_) August 16, 2020
Uss din toh mana kar rahe the...nahi karna complaint..abhi kya hua upper se order aaya ?— राहुल कुमार (@18182112kumar) August 16, 2020
Itna property bata ke ye khud fans jayega
While he is right to file FIR for arson and all— VM (@Mishra_Jiiiii) August 16, 2020
But property worth 3 crore? MLA ki? 🤨
Dalit leader, 3 crore in house? Wow— Indian (@bjaganathan) August 16, 2020
So Dalit means poor ?— Dr Rohit singh (@drrohittweets) August 16, 2020
Meem ne bhim ko loot liya. Ab yeh jai bhim jai meem wale muh mein dahi jamma kar bait jayege.— Prof Caravaan 2.0 (@Being_Habibi) August 16, 2020
कहाँ है वो दलितों के ठेकेदार @Dr_Uditraj @PJkanojia जय मीम जय भीम चिल्लाने वाले एक नहींआया आगे— P®ashant Dwivedi™ (@pd2111) August 16, 2020
Bangalore MLAs have a property upto 1400 cr. 3 crore is almost nothing, even a corporater will have that— Vishal Malekar (@iVishalMalekar) August 16, 2020
There are many innocent people who lost vehicles, Auto, household items and other properties...It's good that the recovery money should be given first to them..Already life is horrible with Virus spreading and now voilent mobs.............." SAFETY FIRST "🤔— Technocrat (@BNS_Shetty) August 16, 2020
Check his wealth declaration form from last election.— The Intermittent (@intermittent21) August 16, 2020
Although the government should learn and take action as CM Yogi did in the past.
Take the culprits in the SUV someday.
Murthy,you desereved....Saanp paal rahe thhe.aaj khud ko kaata to Jai Shri Ram.....— KD Singh (@yourskd) August 16, 2020
और लगाओ “हिन्दू मुस्लिम भाई भाई” का नारा।— Rakesh Singh जय श्री राम 🚩 (@Rakeshji007) August 16, 2020
...इस्लाम/क़ुरान/जिहाद और इसके मानने वालों की सच्चाई जानते हुए भी जब सेक्युलर बने रहेंगे, तो यही होगा।
...पिछले १३०० वर्षों से इनका आतंक देख/झेल रहे हो, फिर भी समझ नहीं आ रहा।
...अपने इतिहास से सीखो हिन्दुओं, अन्यथा मिटा दिए जाओगे।
इस दौरान नदीम पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। शनिवार(अगस्त 15) के दिन नदीम की मृत्यु हो गई। कुछ ही समय बाद उसकी कोरोना जाँच की रिपोर्ट भी सामने आई। जिसमें यह पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। क्षेत्र के अतिरिक्त मंडलायुक्त हेमंत निम्बलकर ने भी इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैयद नदीम को कई तरह की परेशानियाँ थी, जब उसकी हालत पर संदेह हुआ, तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ कुछ ही समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में कांग्रेस विधायक ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें दंगों से जुड़ी कई अहम बातें आई हैं। बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक़ कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर में लगभग 3 हज़ार लोगों ने तोड़-फोड़ मचाई और गाड़ियों को आग के हवाले किया। इतना ही नहीं घर में मौजूद सोना, चाँदी और नकदी मिला कर लगभग 3 करोड़ का सामान भी लूटा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और अभी तक कुल 206 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके पहले कांग्रेस विधायक इस घटना पर अपना पक्ष रख चुके हैं। कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति ने पत्रकारों से बात करते हुए दुखी मन से कहा था, “मैं मुसलमानों को अपना भाई मानता था। कम से कम 25 साल से हम मिल-जुलकर रह रहे थे। फिर भी आज मैंने अपना 50 साल पुराना घर खो दिया।”
दिल दहला देने वाली घटना को याद करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि उनके घर पर 2000-3000 मुस्लिम दंगाइयों की भीड़ पहुँची, पथराव किया, पेट्रोल डाला, टायर जलाए और घर में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि उग्र दंगाइयों ने तलवार, कुल्हाड़ी, लाठी से हमला किया और उनके आवास पर पेट्रोल बम भी फेंके। इसके अलावा कांग्रेस MLA ने कहा, “सवाल यह उठता है कि अगर कानून बनाने वाले को यह भुगतना पड़े तो मैं आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे कर सकता हूँ?”
उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपने परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। साथ ही मामले की जाँच सीबीआई या सीआईडी को सौंपने की अपील की है। उन्होंने कहा, “एक विधायक होने और कर्नाटक में सबसे बड़े मार्जिन से जीतने के बावजूद आज मेरी यह हालत है। अन्य विधायकों की क्या स्थिति हो सकती है?”
अवलोकन करें:-
बेंगलुरु के जीडे हल्ली इलाके में अगस्त 11 की रात करीब 9.30 बजे उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर को निशाना बनाया था। इस दौरान विधायक के घर का एक हिस्सा आग के हवाले कर दिया गया था। दरअसल, विधायक श्रीनिवास के भतीजे ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ़ आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसके बाद मुस्लिमों ने जमकर बवाल मचाया था। करीब 250 गाड़ियाँ फ़ूँक दी गई। वहीं हिंसा के दौरान हमले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत 60 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थीं।
No comments:
Post a Comment