शरद पवार और शशि थरूर ने सुमित्रा महाजन को दे डाली श्रद्धांजलि!
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को श्रद्धांजलि दे दी! शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा, “पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के गुजर जाने से मैं बेहद दुःखी हूँ। मैं उनके साथ अपनी कई सकारात्मक बातचीत को याद करता हूँ। एक बार उन्होंने और दिवंगत केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुझे BRICS की बैठक के लिए मॉस्को जाने वाली संसदीय समिति का नेतृत्व करने को कहा था।”
दरअसल, ‘न्यूज़ 18’ ने मध्य प्रदेश के इंदौर से लगातार 30 वर्षों तक सांसद रहीं सुमित्रा महाजन के निधन की खबर चलाई थी। चैनल ने गुरुवार (अप्रैल 22, 2021) को रात 11:19 बजे ये खबर चलाई, जिसे बाद में डिलीट कर लिया गया। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं सुमित्रा महाजन को NCP सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी ‘भावपूर्ण श्रद्धांजलि’ देते हुए इसे राजनीतिक और सामाजिक क्षति करार दिया।
वहीं महाराष्ट्र के सुपर CM कहे जाने वाले शरद राव पवार ने भी ट्विटर पर लिख डाला कि उन्हें ‘सुमित्रा महाजन के निधन’ का दुःख है और परिजनों को शक्ति मिले, ऐसी वो कामना करते हैं। पत्रकार रुबिका लियाकत ने भी लिखा, “सुमित्रा महाजन नहीं रहीं! ॐ शांति।” इसी तरह सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दे दी। हालाँकि, अधिकतर ने बाद में अपने ट्वीट्स डिलीट कर लिए। अब आपको बताते हैं कि सच्चाई क्या है।
Shashi Tharoor , Sharad Pawar And Supriya Sule Spread Fake News About Sumitra Mahajan death!
— Subham Saswat Prusty (@subham_saswat) April 23, 2021
WHY all these CONGIs are behaving irresponsibly....! After people asking questions they demised that tweet..
#SumitraMahajan pic.twitter.com/8Cz0UbOhF6
मध्य प्रदेश में भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि ‘ताई’ एकदम स्वस्थ हैं और साथ ही उनकी लंबी उम्र की भी कामना की है। इसके बाद थरूर ने अपने ट्वीट डिलीट करते हुए विजयवर्गीय को धन्यवाद दिया और लिखा, “मुझे समझ नहीं आता कि किस चीज से दुष्प्रेरित होकर लोग इस तरह की बुरी ख़बरें फैलाते हैं। मैं सुमित्रा जी के लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूँ।”
Thanks @kailashOnline. I have deleted my tweet. I wonder what motivates people to invent and spread such evil news that takes in people. My best wishes for Sumitra ji’s health and long life.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 22, 2021
भगवान रुबिका लियाकत की आत्मा को शांति दें ॐ
— sunny Bharat (@Sunny82037316) April 23, 2021
थरूर ने लिखा कि उन्होंने एक स्रोत को विश्वसनीय समझते हुए उस पर भरोसा किया था, लेकिन अब वो ये जान कर खुश हैं कि सुमित्रा महाजन ज़िंदा हैं। उन्होंने लिखा कि वो अपनी बात को वापस लेते हुए भी खुश हैं। सुमित्रा महाजन के परिजनों ने भी किसी अफवाह पर विश्वास न करने की सलाह देते हुए कहा कि वो एकदम स्वस्थ हैं। उनके छोटे बेटे मंदार महाजन ने वीडियो जारी कर के बताया कि उनकी माँ की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
वहीं खुद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी इन ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि आखिर न्यूज़ चैनल्स बिना इंदौर प्रशासन से पुष्टि किए हुए इस तरह की खबर कैसे चला सकते हैं? उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी ने शशि थरूर के दावे का जवाब दिया है, लेकिन साथ ही पूछा कि इस तरह से सार्वजनिक रूप से घोषणा करने की कौन सी हड़बड़ी थी? बता दें कि उन्हें बस हल्का बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था।












दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होने वाला है। इसको लेकर सियासी माहौल गर्माया हुआ है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले करते हुए कहा कि वो ‘बगैर जिम्मेदारी का सत्ता’ (power without responsibility) चाहते हैं।
हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। दरअसल, उन्होंने ‘भारत बचाओ रैली’ की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की, जिसमें भारत का ग़लत नक़्शा दिख रहा था। थरूर का यह पोस्ट सात घंटे तक रहा, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन आज के सोशल मीडिया युग में यूज़र्स की पैनी नज़र से कहाँ कुछ बच ही पाता है, बस उन्हें घेर लिया गया।
आज शनिवार(दिसम्बर 21) को ही ट्विटर पर भारत के नक्शे की गलत फोटो को लेकर भी शशि थरूर सुर्खियों में आए हैं। तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें भारत को सबसे उत्तरी क्षेत्र के बिना चित्रित किया गया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इसके के लिए ट्रोल किया। बाद में उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करके स्पष्टीकरण देना पड़ा।
कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपने अंग्रेजी शब्दों के प्रयोग की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. कई बार उनके द्वारा प्रयोग किए गए शब्दों का डिक्शनरी में भी अर्थ खोजना मुश्किल हो जाता है. उनके द्वारा प्रयोग किए गए शब्द 'Floccinaucinihilipilification' और 'Hippopotomonstrosesquipedaliophobia' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस बार फिर थरूर एक नया शब्द लेकर आए हैं. थरूर (Shashi Tharoor) ने हालही में सर्बिया में अंतर संसदीय संघ में एक भाषण दिया. इसका एक वीडियो भी उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया. इस वीडियो में वह कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान पर चुटकी लेते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आईपीयू पार्लियामेंट में वह पाकिस्तानी डेलीगेट के तीखे प्रकोप का जवाब देने के लिए बाध्य थे. 
